विस अध्यक्ष कल्याण ने समझी ई-विधान की बारीकियां
विधान सभा के नेवा सेवा केंद्र का दौरा कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
विधायकों को जल्द मिलेंगे लैपटॉप-प्रिंटर, हारट्रोन से मांगा गैजेट्स का ब्योरा
बजट सत्र से पहले विधायकों को दिलाएंगे डिजीटलाइजेशन की ट्रेनिंग
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 19 दिसम्बर। हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने विधान सभा को पूरी तरह से पेपरलैस करने के लिए बड़े स्तर पर कार्य शुरू कर दिया है। वीरवार को उन्होंने विधान सभा सचिवालय में स्थापित नेवा सेवा केंद्र पहुंच ई-विधान की कार्यप्रणाली की बारीकियां समझीं। कल्याण ने सभी विधायकों को लैपटॉप/टैब और प्रिंटर इत्यादि इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स उपलब्ध करवाने के लिए हारट्रोन के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इस सिलसिले में उन्होंने हारट्रोन के प्रबंध निदेशक जे गणेशन समेत शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर इस विषय में विस्तृत चर्चा की है। इस बीच, विधान सभा अध्यक्ष ने सभी विधायकों को नेवा कार्यप्रणाली की बारीकियों से अवगत करवाने के लिए प्रशिक्षण की योजना भी बना ली है। यह प्रशिक्षण बजट सत्र से पहले होगा।
विस अध्यक्ष ने वीरवार को नेवा सेवा केंद्र पहुंच ई-विधान एप्लिकेशन प्रणाली की विस्तृत जानकारी हासिल की और नेवा परियोजना के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए आईटी टीम की सराहना की। उन्होंने दूसरे राज्यों में नेवा क्रियान्वयन की भी जानकारी मांगी है। अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी राज्यों की श्रेष्ठ व्यवस्थाओं का अध्ययन करें और अगर वहां हमसे बेहतर प्रयोग हो रहे हो तो उन्हें भी अमल में लाएं।
गौरतलब है कि विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने बीते 13 दिसंबर को गुजरात विधान सभा पहुंच वहां भी नेवा सेवा केंद्र का मुआयना किया था। उन्होंने गुजरात विधान सभा में प्रयोग की जा रही तकनीकों और संसाधनों के बारे में भी संबंधित स्टाफ से बातचीत की थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →