सड़क निर्माण के दौरान पहाड़ से चट्टानें गिरने से हुए हादसे में शहीद हुए जवान का हुआ अंतिम संस्कार
रोहित गुप्ता
गुरदासपुर: गुरदासपुर जिले के गांव दीवानी वाला कलां निवासी करमबीर सिंह असम में सड़क निर्माण ड्यूटी के दौरान पहाड़ से पत्थर गिरने से हुई दुर्घटना में शहीद हो गए। करमवीर सिंह सोलह वर्षों से सेना के सहयोगी ग्रिफ में सीमा सड़क संगठन में डोजर अप्रेजर के पद पर कार्यरत थे। उनका पार्थिव शरीर आज उनके गांव पहुंचा। जिसके बाद गांव के श्मशान घाट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। शहीद की चिता को उनके पिता करनैल सिंह ने मुखाग्नि दी।
पिता करनैल सिंह ने बताया कि वह अपनी संगत के साथ श्री गुरु गोबिंद साहिब जी का प्रकाशोत्सव मनाने के लिए पटना साहिब गए थे। इस दौरान कर्मबीर सिंह से फोन पर बातचीत भी हुई। जब करमबीर ने परिवार का हालचाल पूछा तो उन्होंने बताया कि सब कुछ ठीक है। लेकिन वह अभी भटूना साहिब जा रहे थे, तभी उन्हें फोन आया कि उनका बेटा कर्मबीर सिंह पहाड़ी से गिरे मलबे में दबकर शहीद हो गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →