हरियाणा में IPS अफसर पर लगे यौन शोषण के मामले की जांच पूरी, महिला आयोग ने रिपोर्ट नहीं मिलने की जताई चिंता
बाबुशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 10 जनवरी।
हरियाणा में एक आईपीएस अधिकारी पर लगे यौन शोषण के मामले की जांच पूरी हो गई है। एसआईटी ने अपनी जांच रिपोर्ट को डीजीपी को सौंप दिया है। इसी बीच, पंचकुला में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आईजी रैंक के ऊपर के अधिकारियों को तलब कर लिया है। मुख्यमंत्री अफसरों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर भी शामिल होंगे।
वहीं, हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने बताया कि एसआईटी रिपोर्ट अभी तक महिला आयोग को नहीं मिली है। उनका कहना है कि रिपोर्ट को महिला आयोग को भी सौंपी जानी चाहिए थी, लेकिन अब तक रिपोर्ट उन्हें नहीं दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →