Fire Engulfs Drug Company in Himachal: बीबीएन के लोधीमाजरा में दवा कंपनी में भीषण आग, लाखों का नुकसान
बाबूशाही ब्यूरो, 10 जनवरी 2025
बद्दी। हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के लोधी माजरा में एक निजी दवा कंपनी में भीषण आग लग गई। घटना शुक्रवार अल सुबह 4:00 बजे की बताई जा रही है। देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्टरी को अपनी चपेट में ले लिया।
कंपनी प्रबंधन की ओर से आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। इसके बाद विभाग की करीब आठ अग्निशमन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। अभी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
उधर, नालागढ़ के फायर ऑफिसर राजीव वर्मा ने बताया कि आग सुबह 4:00 बजे के आसपास लगी थी। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →