ACB ने ई.एएसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
रमेश गोयत
पंचकूला, 25 जनवरी। एंटी करप्शन ब्यूरो (ए.सी.बी.) की फरीदाबाद टीम ने 24 जनवरी 2025 को पुलिस चौकी बस अड्डा, थाना शहर बल्लबगढ, जिला फरीदाबाद के ई.ए.एस.आई. जयवीर सिंह को 7,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
शिकायतकर्ता सुधा मिश्रा, निवासी संजय कॉलोनी, सेक्टर-23, फरीदाबाद ने ए.सी.बी. को दी अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने ओयो महाराजा गेस्ट हाउस, बल्लभगढ़ को लीज पर लिया है। शिकायत के अनुसार, ई.ए.एस.आई. जयवीर सिंह पहले उनसे 5,000 रुपये प्रतिमाह रिश्वत वसूलता था, लेकिन अब उसने यह राशि बढ़ाकर 7,000 रुपये की मांग की।
ए.सी.बी. की टीम ने कार्रवाई करते हुए सुधा मिश्रा की शिकायत पर आरोपी को गेस्ट हाउस में रिश्वत लेते हुए गवाहों की उपस्थिति में गिरफ्तार किया। यह पूरी कार्रवाई पारदर्शिता के साथ की गई।
आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। ए.सी.बी. ने कहा है कि भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →