Himachal News: राष्ट्रीय खेल स्पर्धा के लिए आज रविवार को रवाना होंगे खिलाड़ी
मुख्यमंत्री सुक्खू ओकओवर से करेंगे खिलाड़ियों को रवाना, देहरादून 28 जनवरी को होगा खेलों का आगाज
बाबूशाही ब्यूरो, 26 जनवरी 2025
शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू अपने सरकारी निवास ओकओवर से हिमाचल के खिलाड़ियों को उत्तराखंड में होने जा रही 38वीं राष्ट्रीय खेल स्पर्धा के लिए रवाना करेंगे। मुक्केबाजी, वॉलीबाल, नेटबाल, हैंडबाल, साइकलिंग के लगभग 50 खिलाड़ी और उनके कोच आज देहरादून, पिथौरागढ़ तथा उधम सिंह नगर के लिए प्रस्थान करेंगे।
अन्य खिलाड़ी अपने-अपने खेलों की तिथियों के अनुसार रवाना होंगे। राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल के 224 खिलाड़ी 21 खेलों में हिस्सा लेंगे।
देहरादून वॉलीबाल, नेटबाल और हैंडबाल के मुकाबलों की मेजबानी करेगा। मुक्केबाजी की प्रतियोगिताएं पिथौरागढ़ में और साइकलिंग के मुकाबले उधमसिंह नगर में होंगे। इन खेलों के आयोजन से खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।
राष्ट्रीय खेलों के लिए रवाना हो रहे खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर है। खेलों की शुरुआत 28 जनवरी को देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होग। समापन समारोह 14 फरवरी को हल्द्वानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में होगा।
हिमाचल प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव राजेश भंडारी ने खिलाड़ियों को उनकी कठिन मेहनत और लगन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस बार पिछली बार की अपेक्षा अधिक मेडल खिलाड़ी जीतेंगे। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →