Himachal News: हरोली का जवान परमवीर लेह में शहीद, आज पहुंचेगी पार्थिव देह
बाबूशाही ब्यूरो, 23 दिसंबर 2024
ऊना। हरोली विस क्षेत्र के तहत बीटन गांव के सैनिक परमवीर सिंह (32) पुत्र कश्मीर सिंह शहीद हो गए। परमवीर सिंह सिख रेजिमेंट में तैनात थे और इन दिनों उनकी पोस्टिंग लेह में थी, जहां ड्यूटी के दौरान हृदयगति रुकने से उनका निधन हो गया।
शहीद परमवीर सिंह की पार्थिव देह सोमवार दोपहर तक बीटन गांव पहुंचेगी जहां गांव के स्वर्गधाम में उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। जानकारी के अनुसार परमवीर सिंह साढ़े 12 वर्ष पूर्व सिख रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। परमवीर सिंह ड्यूटी पर तैनात थे कि अचानक वह गिर गए, जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत का कारण हृदयगति रुकना बताया गया है।
परमवीर सिंह अपने पीछे पत्नी व एक बेटे को छोड़ गए हैं। वहीं घर में उनका एक बड़ा भाई है। बताया जा रहा है कि परमवीर सिंह अभी हाल ही में 15 दिन की छुट्टी पर घर आए थे और 10 दिसंबर को लेह के लिए गए थे। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →