Himachal Statehood Day : बैजनाथ के विकास को मिलेगी उड़ान, सीएम सौंपेंगे करोड़ों के प्रोजेक्ट
राज्यस्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस आज शनिवार को, बैजनाथ में ध्वजारोहण की तैयारी
बाबूशाही ब्यूरो, 25 जनवरी 2025
बैजनाथ (कांगड़ा)। कांगड़ा और चंबा के दुर्गम क्षेत्र होली, भरमौर क्षेत्रों को जोड़ने वाले सड़क मार्ग होली-उतराला का सपना अब पूरा हो सकता है। प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार इस महत्त्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए गंभीर है। बैजनाथ के इंदिरा गांधी स्टेडियम में शनिवार को राज्यस्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
आयोजन में शामिल होने वाले सभी दलों ने शुक्रवार को आयोजन स्थल में पूर्वाभ्यास कर अपनी तैयारियों को दुरुस्त किया। प्रशासन ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
राज्यस्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस का आयोजन बैजनाथ में होना क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है।
स्थानीय विधायक किशोरी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जन-जन के नेता हैं। उन्होंने बैजनाथ के लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए राज्य स्तरीय उत्सव हमारे बीच मनाने का निर्णय लिया है। विधायक ने कहा कि पूर्ण राज्यत्व दिवस प्रदेश के हर व्यक्ति के लिए गौरव का विषय है। इस दिवस के महत्त्व को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष बैजनाथ में पूरी गरिमा के साथ इसका आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेते हुए कार्यक्रम स्थल पर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
सुबह 11 बजे पहुंचेंगे CM
स्थानीय विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री 25 जनवरी सुबह 11 बजे बैजनाथ के इंदिरा गांधी स्टेडियम में पहुंचकर यहां राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →