Himachal Weather Update: इस दिन से करवट बदलेगा मौसम, क्या इस बार भी होगी बारिश-बर्फबारी, जानिए
शीतलहर और कोहरे को लेकर विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट, पर्यटकों को बर्फबारी संभावित इलाकों में न जाने की सलाह
बाबूशाही ब्यूरो, 10 जनवरी 2025
शिमला। हिमाचल में शनिवार से मौसम एक बार फिर करवट बदल सकता है। विभाग ने इस दौरान भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम के खराब होने का असर समूचे प्रदेश में एक जैसा देखने को मिलेगा।
हालांकि अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार इस अवधि के दौरान शीतलहर का असर भी देखने को मिलेगा। जबकि मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाये रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसके मद्देनजर यलो अलर्ट जारी किया है।
हालांकि 13 जनवरी से एक बार फिर मौसम साफ हो जाएगा। विभाग के इस अलर्ट के बाद बर्फबारी संभावित इलाकों में प्रशासन और पीडब्ल्यूडी, जलशक्ति सहित बिजली बोर्ड को सजग रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने पर्यटकों को भी हिदायत दी है कि वे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों का सफर न करें। सड़कें बाधित होने से उनके फंसने की संभावना बन सकती है।
गौरतलब है कि मौसम में बदलाव वीकेंड पर देखने को मिल रहा है। ऐसे में पड़ोसी राज्यों से भारी संख्या में पर्यटकों के बर्फ देखने के लिए हिमाचल आने की संभावना है। मौसम विभाग ने शिमला, कुल्लू, चंबा, लाहुल-स्पीति, किन्नौर समेत अधिक ऊंचाई वाले अन्य क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बर्फबारी की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार शुक्रवार देर रात से मौसम में हल्के बदलाव देखने को मिलेंगे। जबकि शनिवार और रविवार को पूरा दिन मौसम खराब बना रहेगा।
उधर, तापमान में हल्का बदलाव देखने को मिल रहा है। कुकुसमेरी में सबसे कम माइनस 11.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →