मृत महिला के परिवार को ₹25 लाख देंगे अल्लू:बोले- घटना से दुखी हूं
हैदराबादः फिल्म पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में मृत महिला के परिवार को एक्टर अल्लू अर्जुन 25 लाख रुपए की मदद देंगे। इसके अलावा घटना मे हुए घायल लोगों के इळाज का खर्च भी वहीं उठाएंगे। मृतक के पति भास्कर का कहना है कि पत्नी और बेटे की हालत के जिम्मेदार सिर्फ अल्लू अर्जुन हैं। अगर उनकी टीम ने थिएटर आने वाली बात पुलिस को बताई होती, तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता।अल्लू ने शुक्रवार यानी 6 दिसंबर को एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंने कहा- संध्या थिएटर में हुई दुखद घटना से बहुत आहत हूं। इस कठिन समय के दौरान परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि वे इस दर्द में अकेले नहीं हैं। मैं निजी तौर पर परिवार से मिलूंगा। मैं इस कठिन समय में उनकी हर मुमकिन मदद करने के लिए तैयार हूं।
अल्लू बुधवार रात हैदराबाद के संध्या थिएटर पहुंचे थे। उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। वहां अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें रेवती की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए थे। घायलों में रेवती का 9 साल का बेटा श्रीतेज भी शामिल था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →