पानीपत: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से पहले कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को पानीपत का दौरा करेंगे।
बाबू शाही ब्यूरो
पानीपत: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "प्रधानमंत्री 9 तारीख को इस ऐतिहासिक भूमि, पानीपत से पूरे देश के लिए एलआईसी की "बीमा सखी योजना" का शुभारंभ करेंगे। महिलाओं को सशक्त करना पीएम मोदी की सरकार की प्राथमिकता रही है... 2015 में जब प्रधानमंत्री इस भूमि पर आए थे, तब भी उन्होंने 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का आगाज किया था... इस योजना से हमारी महिलाएं सशक्त होंगी, उन्हें रोजगार मिलेगा और वो आगे बढ़ सकेंगी...मुझे ये बताते हुए भी प्रसन्नता है कि पीएम मोदी ने जिस तरह से महिलाओं को मजबूती देते हुए लंबे समय से लंबित नारी सशक्तिकरण बिल को पास किया, जिस पर कांग्रेस राजनीति करती थी... हमने यहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया है जो चाक चौबंद हैं..."
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →