आज चंडीगढ़ में होगा क्षेत्र की पहली एंटरप्रिन्योरशिप एंड पेरेंटिंग कंक्लेव - एनपार्क 24- का आयोजन
चंडीगढ़, 20 दिसम्बर, 2024: क्षेत्र में पहली बार विद्यार्थियो को एंटरप्रिन्योरशिप में प्रोत्साहित करने हेतु दास एंड ब्राऊन एक्पीरिएंशनल लर्निंग स्कूल - डी-बेल्स- द्वारा ट्राईनिटी के सहयोग से आज "एंटरप्रिन्योरशिप एंड पेरेंटिंग कंक्लेव - एनपार्क 24" का आयोजन किया जा रहा है।
चीफ लर्निंग ऑफिसर रुचिका शर्मा ने बताया कि आज 21 दिसम्बर को चंडीगढ़ के 31 सैक्टर में स्थित सीआईआई में आयोजित होने वाले एनपार्क-24 के माध्यम से विद्यार्थियो को भविष्य का एंटरप्रिन्योर कैसे बनाया जाए, विषय पर विस्तृत रूप से पैनल डिसक्शनस की जाएगी। उन्होंने बताया कि पहली पैनल डिसक्शन "रेजिंग फ्यूचर इंटरप्रिन्योर" में क्षेत्र के प्रमुख उद्योगपतियो में शामिल लाहौरी जीरा के फाऊंडर सौरभ मुंजाल, सिगनिसेट के सीईओ हरित मोहन, यू-एंगेज के संस्थापक समीर शर्मा, हैप्पीनेस इस लव की फाऊंडर ज्योतिका बेदी सहित अन्य इस हिस्सा लेंगे।
उन्होंने बताया कि दूसरी पैनल डिस्कशन "नेक्सट जेनरेशन पेरेंटिंग" में पूर्व आईएएस और मोटिवेशनल स्पीकर विवेक अत्री, एक्सएल स्काऊट के फाऊंडर कोमल तलवार, कंटेंट फैक्ट्री से ऋतिका सिंह, हरप्रीत रंधावा लीड एजुकेशन स्पेशलिस्ट एपल एजुकेशन, व प्रसिद्ध शिक्षाविद्व कविता दास हिस्सा लेंगे। "इसके अतिरिक्ति इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनने के लिए एडीजीपी पंजाब (एनआरआई) प्रवीण सिन्हा, स्कूल शिक्षा के सचिव के के यादव, आयकर विभाग की एडिशनल कमिश्नर लगनप्रीत संधु सहित चंडीगढ़ के अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगे। उनके साथ सुप्रसिद्ध ब्लॉगरलेखिका डा. मंजुला श्रॉफ भी इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगी", उन्होंने बताया|
चीफ लर्निंग ऑफिसर रुचिका शर्मा ने कहा कि दास एंड ब्राउन एक्स्पेरेंशिअल लर्निंग स्कूल (डी-बेल्स) के साथ पंचकुला में शिक्षा की दुनिया में एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि डी-बेल्स द्वारा पारंपरिक अंको पर आधारित मूल्यांकन से हटकर एक्टिविटी बेस्ड एक्सपेरेंशिअल लर्निंग मेथड्स पर जोर दिया जाएगा, जिससे हर बच्चा अपनी क्षमता को पहचानने के अलावा गुणो को विकसित कर सके
KK