फरवरी में 22 से 26 तक पांच दिन बंद रहेंगे बैंक
रमेश गोयत
चंडीगढ़,11 जनवरी। आल इंडिया बैंक आफिसर्स कनफेडरेशन, (ऐबॉक ) ने सरकार को हड़ताल की नोटिस दी है। एक बयान में, परिसंघ के राष्ट्रीय महासचिव रूपम राय ने कहा कि कार्यकारी समिति ने दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का प्रस्ताव रखा है, जो 24-25 फरवरी को होगी l
यह हड़ताल 5 दिवसीय कार्य सप्ताह और सभी कैडर में पर्याप्त भर्ती सहित अन्य विभिन्न मांगों को लेकर होगी।
इसके अलावा, यूनियन ने प्रदर्शन समीक्षा और पीएलआई पर वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के हाल के निर्देशों को तत्काल वापस लेने की मांग की है, जो नौकरी की सुरक्षा को खतरे में डालते हैं और कर्मचारियों के बीच विभाजन पैदा करते हैं।
इसके अलावा, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कर्मचारी/अधिकारी निदेशकों के पदों को भरने और आईबीए के साथ लंबित शेष मुद्दों के समाधान पर जोर दिया गया।
इस हड़ताल कि वजह से देशभर के बैंक पूरे पांच दिन बंद रहेंगे। 22-23 को शनिवार इतवार और, 26 को महाशिवरात्रि की वजह से अवकाश रहेगा।
ट्राई सिटी के आल इंडिया बैंक आफिसर्स कनफेडरेशन के राज्य महा सचिव पंकज शर्मा एवं अध्यक्ष सचिन कटियार ने बताया है कि राष्ट्रीय संगठन द्वारा हड़ताल का जो आवाहन किया है उसका ट्राई सिटी में पूरा पालन किया जाएगा और सभी बैंक दो दिन बंद रहेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →