सतिंदर पाल सिंह सिद्धू चंडीगढ़ स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के निर्विरोध चेयरमैन चुने
सुखविंदर सिंह काला कजहेड़ी वाइस चेयरमैन चुने
रमेश गोयत
चंडीगढ़ । चंडीगढ़ को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के निदेशक मंडल के हुए चुनाव के बाद सतिंदर पाल सिंह सिद्धू (सारंगपुर) को निर्विरोध चेयरमैन चुन लिया गया है। जबकि सुखविंदर सिंह काला कजहेड़ी को वाइस चेयरमैन चुना गया है। सेक्टर-22 स्थित द चंडीगढ़ कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के कार्यालय में चेयरमैन और वाइस चेयरमैन का चुनाव हुआ। सतिंदर पाल सिंह सिद्धू के चेयरमैन और सुखविंदर सिंह काला कजहेडी के वाइस चेयरमैन चुने जाने के बाद दोनों ने अपने पद संभाल लिए हैं।
चंडीगढ़ को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के नवनिर्वाचित चेयरमैन सतिंदर पाल सिंह सिद्धू ने निदेशक मंडल के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। जिन्होंने उनका समर्थन किया और उन्हें चंडीगढ़ सहकारी बैंक लिमिटेड का चेयरमैन बनाया। उन्होंने कहा कि वह चंडीगढ़ सहकारी बैंक को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने चंडीगढ़ के गांवों के लोगों को यह भी आश्वासन दिया कि चंडीगढ़ सहकारी बैंक से संबंधित सभी मुद्दों का समाधान किया जाएगा। अब किसी को भी बैंक से जुड़े मामलों की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।
चंडीगढ़ को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के निदेशक मंडल के चुनाव के बाद नवनिर्वाचित चेयरमैन सतिंदर पाल सिंह सिद्धू और वाइस चेयरमैन सुखविंदर सिंह काला कजहरी और अन्य निदेशकों और उनके समर्थकों ने गुरुद्वारा श्री सिंह शहीदां मोहाली में माथा टेका।
उल्लेखनीय है कि चंडीगढ़ को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक का चुनाव लंबे समय के बाद सितंबर 2024 में हुआ था। इस चुनाव में व्यक्तिगत शेयरधारकों के चुनाव में चंडीगढ़ नगर निगम के मनोनीत पार्षद सतिंदर पाल सिंह सिद्धू सारंगपुर सर्वाधिक मतों से निदेशक चुने गए। इस बीच, सुखविंदर सिंह काला कजहेड़ी और सुरजीत सिंह ढिल्लों मनीमाजरा को भी निदेशक चुना गया। सहकारी समिति के डायरेक्टरों के चुनाव में मनजीत सिंह राणा बहलोलपुर, हरदीप सिंह बुटेरला, गुरप्रीत सिंह बडहेड़ी, तरलोचन सिंह मौली, कमल कांत शर्मा, जुझार सिंह बडहेड़ी, भूपिंदर सिंह बडहेड़ी, जीत सिंह बहलाना, बाल कृष्ण राणा बुड़ैल चुने गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →