Himachal Weather Update: हिमाचल में एक बार फिर बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी
बाबूशाही ब्यूरो, 21 जनवरी 2025
शिमला। हिमाचल में 22 जनवरी से फिर बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। इस बर्फबारी का असर 23 जनवरी मध्य रात्रि तक बना रहेगा। विभाग ने समूचे प्रदेश में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है। ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होगी, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश होने के आसार हैं।
खास बात यह है कि इस अवधि के दौरान मैदानी इलाकों को धुंध से मुक्ति मिल जाएगी। विभाग के अनुसार पर्यटक स्थलों मनाली, शिमला, नालदेहरा, कुफरी, नारकंडा, सोलंग वैली और सिस्सू में भारी बर्फबारी होने की आशंका है। बारिश और बर्फबारी को देखते हुए आगामी दिनों में तापमान में बड़ी कमी आने वाली है।
विभाग ने 23 जनवरी को तापमान के सबसे न्यूनतम स्तर पर रहने की आशंका जताई है। आगामी 48 घंटे के दौरान दिन के तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक की कमी आने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, शिमला और कांगड़ा में सबसे ज्यादा ठंड रहने वाली है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →