एनकाउंटर में घायल एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार की मौत, डॉक्टरों की कोशिशें नाकाम
बाबूशाही ब्यूरो
गुरुग्राम/मेरठ, 22 जनवरी: उत्तर प्रदेश के शामली में सोमवार रात हुए एनकाउंटर में घायल यूपी एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार का बुधवार दोपहर निधन हो गया। उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान 2:19 बजे अंतिम सांस ली। मंगलवार तड़के 4 बजे उन्हें गंभीर हालत में मेदांता अस्पताल लाया गया था, जहां डॉ. आदर्श चौधरी की अगुवाई में डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही थी।
डॉक्टरों के मुताबिक, पेट में तीन गोलियां लगने से इंस्पेक्टर सुनील को गंभीर जख्म हुए थे। इनमें से एक गोली उनके लीवर को पार करते हुए पीठ में अटक गई थी। ऑपरेशन के दौरान उनका गॉल ब्लैडर और बड़ी आंत का एक हिस्सा निकालना पड़ा। हालांकि सर्जरी के बावजूद अत्यधिक रक्तस्राव और गंभीर चोटों के कारण उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
सुनील कुमार ने उत्तर प्रदेश एसटीएफ में अपनी बहादुरी और समर्पण के लिए ख्याति अर्जित की थी। उनकी शहादत से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। अधिकारियों ने इसे बल के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →