पंचकूला पुलिस ने एक दिन में चोरी के 3 मामलों में 4 आरोपियों को दबोचा
रमेश गोयत
पंचकूला, 22 जनवरी: पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के निर्देशानुसार और पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक व डीसीपी अपराध एवं यातायात मुकेश मल्होत्रा के नेतृत्व में पंचकूला पुलिस ने चोरी, लूट और स्नैचिंग की घटनाओं पर शिकंजा कसते हुए एक ही दिन में चोरी के तीन मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पहला मामला
सितंबर 2024 में सेक्टर-12 निवासी केपीएस संधू के घर से चोरी हुई थी। शिकायत के अनुसार, संधू के दिल्ली जाने के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने घर की खिड़की तोड़कर टेलीविजन और गैस सिलेंडर चोरी कर लिया था। थाना सेक्टर-5 में मामला दर्ज कर जांच जारी थी। क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 की टीम ने सहायक उप निरीक्षक करमजीत के नेतृत्व में आरोपी सन्नी कुमार (पंजाब के फरीदकोट निवासी) को गुप्त सूचना के आधार पर सेक्टर-19 से गिरफ्तार किया। आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया।
दूसरा मामला
21 जनवरी 2025 को सेक्टर-11 स्थित इमेजिन एप्पल स्टोर में काम करने वाले धीरज ने शिकायत दी कि ग्राहकों से बातचीत के दौरान दो युवकों ने मौके का फायदा उठाकर डेमो के लिए रखी एप्पल घड़ी चुरा ली। थाना सेक्टर-5 पुलिस ने मामला दर्ज कर मुख्य सिपाही कुलदीप ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोनू खान और तरुण सैनी उर्फ प्रिंस (पंचकूला के रामगढ़ निवासी) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
तीसरा मामला
14 जनवरी 2025 को अमित, जो सेक्टर-4 में किराए पर रहते हैं और बैटरी रिक्शा चलाते हैं, ने शिकायत दी कि उनकी बैटरी रिक्शा सेक्टर-5 पार्किंग से चोरी हो गई। क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 की टीम ने सहायक उप निरीक्षक रमन कुमार के नेतृत्व में आरोपी पुनीत कुमार उर्फ विक्की (जीरकपुर निवासी) को अभयपुर गांव से गिरफ्तार किया। आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
पुलिस का संदेश: पंचकूला पुलिस ने एक दिन में त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों को दबोचने का संदेश दिया है कि कानून के शिकंजे से बच पाना मुश्किल है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →