जींद: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, व्यू नाउ कंपनी के दफ्तर पर छापा
बाबूशाही ब्यूरो
जींद, 22 जनवरी। जींद में हुड्डा मार्केट स्थित व्यू नाउ मार्केटिंग सर्विस लिमिटेड के कार्यालय पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जालंधर टीम ने 17 जनवरी को छापा मारा। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को लेकर की गई। रेड के दौरान ईडी ने कार्यालय से महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए और मामले की जांच तेज कर दी है।
गुप्त तरीके से हुई रेड
ईडी की इस छापेमारी की भनक न तो जिला प्रशासन को लगी और न ही किसी खुफिया एजेंसी को। सुबह कार्यालय खुलने के साथ ही ईडी की टीम ने दस्तक दी। कार्रवाई करीब पांच घंटे तक चली, जिसमें टीम ने दस्तावेज खंगाले और कुछ अपने साथ ले गई।
मनी लॉन्ड्रिंग का शक
सूत्रों के अनुसार, कंपनी डाटा स्टोर और सर्वर से संबंधित कार्य करती है। ईडी को सूचना मिली थी कि कंपनी के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग हो रही है। इसके आधार पर जालंधर ईडी के डायरेक्टर ने जींद समेत 11 स्थानों पर छापेमारी का आदेश दिया।
डीसी को नहीं थी जानकारी
जींद के उपायुक्त इमरान रजा ने बताया कि उन्हें ईडी की कार्रवाई की जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा, "मामले की जानकारी जुटाई जाएगी और आगे की जांच में सहयोग किया जाएगा।"
हड़कंप के हालात
ईडी की रेड के बाद स्थानीय स्तर पर हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि व्यू नाउ कंपनी के साथ कई सहायक कंपनियां, जैसे स्कावर्स और स्काई लिंक नेटवर्क, भी जुड़ी हुई हैं। ये कंपनियां डाटा स्टोरेज से संबंधित कार्य करती हैं।
ईडी की कार्रवाई को लेकर अब तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। मामले की जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →