Road Accident Graph of Himachal: शिमला जिला में सबसे अधिक सड़क हादसे, ऊना दूसरे और तीसरे स्थान पर रह यह जिला
बाबूशाही ब्यूरो, 21 जनवरी 2025
शिमला। वर्ष 2024 में शिमला जिला में सबसे अधिक सड़क हादसे हुए हैं। हालांकि प्रदेश में कुल सड़क हादसों की बात करें, तो इसमें कमी आई है, मगर फिर भी कुछ जिला ऐसे हैं, जहां पर पिछले साल के मुकाबले ज्यादा हादसे हुए।
हादसों की संख्या जिन जिलों में बढ़ी है, उनमें सबसे प्रमुख शिमला जिला है, जहां पर हादसों की संख्या बढ़ी है। शिमला जिला में वर्ष 2024 में कुल 319 हादसे हुए हैं, जबकि वर्ष 2023 में हादसों की संख्या यहां पर 298 रही है। हादसों में वर्ष 2024 में ऊना व सोलन दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे हैं। यहां सड़क हादसों के तुलनात्मक आंकड़े जारी हो गए हैं। इसमें साफ हुआ है कि वर्ष 2023 के मुकाबले प्रदेश की बात करें ता यहां पर हादसों में कमी आई है।
बद्दी में वर्ष 2023 में जो सड़क हादसे हुए थे उनकी संख्या 166 रही, जबकि 2024 में यही आंकड़ा घटकर 142 रह गया। बिलासुपर में 2023 में 154 सड़क हादसे हुए और 2024 में 142 हादसे हुए हैं। इसी तरह से चंबा में जहां काफी बड़े दर्दनाक हादसे हुए हैं, वहां पर 2023 में 93 सड़क हादसे हुए थे और 2024 में यहां पर हादसों की संख्या घटकर 78 रह गई है। यह एक अच्छा संकेत है।
देहरा में 71 सड़क हादसों की बजाय 53 हादसे हुए हैं, वहीं हमीरपुर में 93 हादसों की जगह 83 सड़क हादसे हुए हैं। प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में भी सड़क हादसों में कमी आई है, जहां पर 2023 में 223 हादसे हुए थे वहीं 2024 में 164 हादसे हुए। किन्नौर में 50 के मुकाबले 34 हादसे हुए, तो वहीं कुल्लू में 143 की अपेक्षा 157 सड़क हादसे हुए हैं। कुल्लू में इन हादसों की संख्या बढ़ी है।
लाहुल-स्पीति में भी पहले 18 हादसे हुए थे, तो 2024 में इनकी संख्या 22 हुई है। इसी तरह से अन्य जिलों का तुलनात्मक ब्यौरा देखें तो मंडी में 2023 में 285 सड़क हादसे पेश आए थे जबकि 2024 में 268 हादसे हुए वहीं नूरपुर में 88 हादसे पेश आए। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →