Himachal News: डिजिटाइज होंगे 2,576 पटवारखाने, वाईफाई-ब्राॅडबैंड कनेक्शन लगेंगे
बाबूशाही ब्यूरो, 11 जनवरी 2025
शिमला। डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड्स मॉडर्नाइजेशन (डीआईएलआरएम) प्रोग्राम के तहत सरकार हिमाचल के 2,576 पटवारखानों को डिजिटाइज करने के लिए वाईफाई-ब्राॅडबैंड कनेक्शन से जोड़ने जा रही है।
हिमाचल प्रदेश की जनता अब नजदीकी पटवारखानों में भी राजस्व विभाग की ऑनलाइन सेवाओं का लाभ ले सकेगी।
डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड्स मॉडर्नाइजेशन (डीआईएलआरएम) प्रोग्राम के तहत सरकार हिमाचल के 2,576 पटवारखानों को डिजिटाइज करने के लिए वाईफाई-ब्राॅडबैंड कनेक्शन से जोड़ने जा रही है। सरकार ने राज्य इलेक्ट्राॅनिक विकास निगम को यह काम सौंपा है। इस योजना के तहत प्रदेश के 773 फील्ड कानूनगो कार्यालयों में स्कैनर और प्रिंटर लगाए जाएंगे।
सरकार की डिजिटल भूमि रिकॉर्ड प्रबंधन प्रणाली लागू करने की भी योजना है। जमीन की जमाबंदी लेने, ई-हिमभूमि के जरिये इंतकाल और तकसीम करवाने या फिर ई-डिस्ट्रिक्ट की मदद से प्रमाण पत्र लेने की सुविधा अब लोगों को नजदीकी पटवारखाने में मिल जाएगी।
ऑनलाइन सेवाओं के लिए पटवारियों को अब तक मोबाइल डाटा देने का प्रावधान था, लेकिन सिग्नल की समस्या और डाटा की अधिक खपत के चलते सेवाएं प्रभावित हो जाती थीं। समस्या के समाधान के लिए अब सरकार ने सभी पटवारखानों को वाईफाई-ब्राॅडबैंड सुविधा से लैस करने का फैसला लिया है।
भूमि अभिलेख विभाग की निदेशक रितिका जिंदल ने बताया कि राज्य इलेक्ट्राॅनिक विकास निगम को 2,576 पटवारखानों और 773 कानूनगो कार्यालयों का विवरण भेज दिया है। जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →