उमर अब्दुल्ला आज लेंगे सीएम पद की शपथ, विपक्ष के नेता होंगे शामिल
श्रीनगर, 16 अक्तूबर, 2024ः बुधवार का दिन जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए बेहद यादगार होने वाला है। कई सालों बाद राज्य में नई सरकार का गठन होने जा रहा है। उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री चुने गए. आज (बुधवार, 16 अक्टूबर) वह शपथ लेने वाले हैं, जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में आयोजित किया जाएगा. सुबह 11:30 बजे उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सभी को गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, एनसीपी शरद गुट की नेता सुप्रिया सुले, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, सीपीआई नेता डी राजा, डीएमके सांसद मौजूद रहे करुणानिधि और अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल शामिल हो सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →