चंडीगढ़ समेत पंजाब के 18 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 16 दिसंबर, 2024ः मौसम विभाग ने पंजाब-चंडीगढ़ में शीतलहर को लेकर नया अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज चंडीगढ़ के साथ पंजाब के 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब में पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मानसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला और एसएएस नगर में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है।
चंडीगढ़ के अलावा पंजाब के 15 जिले ऐसे हैं जहां तापमान 5 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। पंजाब का न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, देश के मैदानी इलाकों में सबसे ठंडा शहर आदमपुर रहा। जहां तापमान 1.3 डिग्री दर्ज किया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →