मणिकर्ण हादसा : तीन और मृतकों की हुई शिनाख्त, सभी हरियाणा के संस्थान के छात्र
बाबूशाही ब्यूरो
कुल्लू, 31 मार्च 2025: हिमाचल प्रदेश के मणिकर्ण में गुरुद्वारे के पास पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई थी। सोमवार सुबह तीन और मृतकों की पहचान की गई। ये सभी हरियाणा स्कूल ऑफ डिजिटल मार्केटिंग, हिसार के विद्यार्थी थे। मृतकों की पहचान उनके साथी छात्रों ने की।
मृतकों में गुलशन कुमार (पुत्र शुक्र चंद, ढाणखुर्द, तहसील हांसी, हिसार, हरियाणा), दिंता कौर (पुत्री हरजिंद्र सिंह, अमर बिहार फेस-दो, हिसार) और मनीष कुमार (पुत्र महेंद्र कुमार, रायगढ़ बस्ती, तार नगर, चूरू, राजस्थान) शामिल हैं। दो छात्रों के शव पोस्टमार्टम के बाद संस्थान से आए शिक्षकों और विद्यार्थियों को सौंप दिए गए, जबकि छात्रा का शव मंगलवार को सौंपा जाएगा।
अन्य मृतकों की पहचान और राहत
इसके अलावा, हादसे में मारी गईं रीना (जम्मू-कश्मीर), वर्शिणी (बंगलूरू), और समीर गुरुंग (नेपाल) के शव भी पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं। कुल्लू के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.आर. पवार ने बताया कि सभी मृतकों की पहचान पूरी हो चुकी है और शव परिजनों को सौंपे गए हैं।
कुल्लू अस्पताल में भर्ती दो घायलों को उनके परिवार वाले बंगलूरू ले गए हैं, जबकि पांच अन्य को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। एडीएम कुल्लू अश्वनी कुमार ने बताया कि मृतकों के परिजनों को ₹25,000 और घायलों को ₹10,000 की फौरी राहत प्रदान की गई है।
छात्रा के परिजनों से संपर्क में परेशानी
मृतक छात्रा दिंता कौर के परिजनों से संपर्क करने में प्रशासन को सुबह से शाम तक मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आखिरकार, शाम को उनके परिजनों का पता लगाया गया, जिन्होंने मंगलवार तक कुल्लू पहुंचने की सूचना दी। एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने बताया कि छात्रा के ननिहाल पक्ष से संपर्क हो गया है।
बेटी की मौत पर बेसुध हुए पिता
इस हादसे ने कई परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया। बंगलूरू से परिवार सहित घूमने आए रमेश बाबू की बेटी डी.आर. वर्शिणी की इस हादसे में मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें कुल्लू से बंगलूरू भेजा गया है। बेटी का शव लेने पहुंचे रमेश बाबू शवगृह के बाहर बेटी का नाम पुकारते हुए रो पड़े और कुछ समय के लिए बेसुध हो गए। स्थानीय विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने उन्हें ढांढस बंधाया।
पेड़ गिरते ही चालक ने ट्रेवलर को आगे बढ़ाया
हरियाणा स्कूल ऑफ डिजिटल मार्केटिंग, हिसार के 17 छात्रों का एक दल 28 मार्च से तोष में ठहरा हुआ था। 30 मार्च को वे मणिकर्ण घूमने पहुंचे। जब उनकी ट्रेवलर गुरुद्वारे के पास पहुंची, तो तीन छात्र बाहर निकले। तभी अचानक पेड़ गिरने की आवाज आई, जिससे चालक ने ट्रेवलर को आगे बढ़ा दिया। लेकिन जो तीन छात्र बाहर खड़े थे, वे पेड़ की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह हादसा न केवल उन परिवारों के लिए गमगीन साबित हुआ, बल्कि मणिकर्ण आने वाले पर्यटकों को भी झकझोर कर रख दिया। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →