बिहार से अफीम लाकर ट्राईसिटी में बेचने वाला गिरफ्तार, 2.154 किलो अफीम बरामद
रमेश गोयत
पंचकूला, 31 मार्च 2025: पंचकूला पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार से अफीम लाकर ट्राईसिटी में बेचने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी यूपी निवासी राजेश वर्मा के पास से 2 किलो 154 ग्राम अफीम बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को 6 दिन के रिमांड पर लिया है ताकि इसके नेटवर्क और मुख्य सप्लायर तक पहुंचा जा सके।
गुप्त सूचना पर एंटी नारकोटिक्स सेल की कार्रवाई
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी निवासी एक व्यक्ति पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित केसी सिनेमा के सामने अफीम की सप्लाई करने वाला है। एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी सब-इंस्पेक्टर प्रवीण के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
बिहार से खरीदकर ट्राईसिटी में करता था सप्लाई
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी बिहार के गया क्षेत्र से अफीम खरीदकर पंचकूला और आसपास के इलाकों में सप्लाई करता था। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-5 में एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
मुख्य सप्लायर तक पहुंचेगी पुलिस
पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने जिला में नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत ‘नशा और हिंसा मुक्त मेरा गांव, मेरी शान अभियान’ भी चलाया जा रहा है। रिमांड के दौरान पुलिस मुख्य सप्लायर और तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश करेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →