Himachal News: भागसूनाग वाटरफॉल में सेल्फी लेते समय गिरने से पंजाब के पर्यटक की मौत
बाबूशाही ब्यूरो
धर्मशाला। मैक्लोडगंज स्थित भागसूनाग वाटरफॉल में सेल्फी लेने के दौरान पानी में गिरकर घायल हुए एक पर्यटक की टांडा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को आवश्यक कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
मृतक की पहचान जस्टिन (21) निवासी प्रेम नगर, बटाला, पंजाब के रूप में हुई है। वह अपने भाई और दो दोस्तों के साथ धर्मशाला घूमने आया था। रविवार शाम करीब सात बजे जब वह भागसूनाग वाटरफॉल पर सेल्फी ले रहा था, तभी पैर फिसलने से वह पानी में गिर गया।
दोस्तों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय युवकों ने तुरंत पानी में कूदकर उसे बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए जोनल अस्पताल धर्मशाला ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां देर रात करीब दो बजे उसकी मौत हो गई।
एएसपी कांगड़ा हितेष लखनपाल ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की टांडा अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →