Himachal News: ईद पर भाजपा ने चलाया सौगात ए मोदी अभियान, जरूरतमंद मुस्लिमों को बांटी सामान की किट
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 31 मार्च 2025: ईद के मौके पर बालूगंज मस्जिद में देश व पूरे प्रदेश के हित में दुआ मांगी गई। इसी मौके पर भाजपा द्वारा चलाया जा रहा सौगात ए मोदी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष बिलाल अहमद शाह ने अपना योगदान दे कर सौगात ए मोदी में तमाम यतीम बेघर एवं गरीब बच्चों को उनकी ज़रूरत का सामान एक किट के रूप में तैयार करवा कर उन्हे दिया।
इस कार्यक्रम में बिलाल अहमद शाह के साथ रवि मेहता, किरण बाबा, यशपाल ठाकुर, बालूगंज के इमाम मुमताज़ मोहम्मद, एडवोकेट इमरान खान, मुद्दसर, , नवाज़, जाहिद अज़ीज़ शामिल रहे।
आज जहाँ प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा बिलाल अहमद शाह ने ईद की बधाई दी वहीं पर उन्होंने सभी भाईयों को नवरात्र की बधाई देते हुए कहा कि यह देश व प्रदेश हमेशा से ही प्रेम का पैगाम देता रहा है इस देश में सभी प्रेम और सम्मान से एक दूसरे के त्योहारों में शामिल हो के प्यार और सद्भाव की मिसाल देते हैं।
जिस तरह से पीएम मोदी ने सौगात ए मोदी चलाया है उससे कहीं न कहीं गरीबों और बेसहारों की मदद का सिलसिला शुरू होगा। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →