Himachal Govt to Get 900 Crore Loan : हिमाचल के लिए 900 करोड़ का लोन नोटिफाई; इसी सप्ताह आ जाएगा पैसा, कब मिलेगी सैलरी-पेंशन, जानिए
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 02 अप्रैल 2025 : हिमाचल सरकार ने नए वित्त वर्ष के पहले ही दिन 900 करोड़ का लोन नोटिफाई कर दिया है। इसके लिए भारत सरकार से एडहॉक परमिशन ली गई है। इसी सप्ताह या पैसा राज्य सरकार की ट्रेजरी में आ जाएगा।
हिमाचल सरकार को बुधवार को सैलरी और पेंशन देनी है। पहली अप्रैल को बैंक हॉलिडे होने के कारण वेतन नहीं गया है। सैलरी और पेंशन के भुगतान के बाद ट्रेजरी के बैलेंस के लिए अतिरिक्त लोन की व्यवस्था करनी पड़ी है। इस चालू वित्त वर्ष के लिए राज्य सरकार ने अपने बजट में भी 8769 करोड़ की लोन की जरूरत बताई थी।
भारत सरकार से दिसंबर 2025 तक की अवधि के लिए केंद्र सरकार लोन की राशि बताती है। यह सामान्य तौर पर कुल सकल घरेलू उत्पाद का तीन फीसदी होता है।
अभी तक भारत सरकार ने इस लिमिट को नहीं बताया है। इसीलिए Ad-hoc आधार पर ही केंद्र सरकार से लोन लेने की अनुमति लेनी पड़ी। हालांकि 900 करोड़ का यह लोन भी इस वित्त वर्ष के लिए मिलने वाली लिमिट में ही एडजस्ट होगा। अगले वित वर्ष से 16वें वित्त आयोग की सिफारिशें में लागू हो रही हैं, इसलिए कुछ सुधार की उम्मीद की जा सकती है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →