HP Budget 2025 : हिमाचल में आज मंगलवार से लागू होगा नया बजट; छह बड़े बदलाव, टैक्स स्लैब में बड़ी राहत, इन्हें मिलेगा 75 हजार का अतिरिक्त फायदा
शशिभूषण पुरोहित
शिमला 01 अप्रैल, 2025 : नया बजट आज यानी पहली अप्रैल, 2025 से लागू हो जाएगा। 01 फरवरी को सरकार ने बजट पेश करते हुए जो ऐलान किए थे, उन पर काम शुरू होगा। हालांकि, योजनाओं का फायदा कब से मिलेगा, यह योजना के प्रकार और लागू करने की प्रक्रिया पर निर्भर करेगा।
आयकर छूट या सबसिडी जैसे फायदे पहली अप्रैल, 2025 से लागू हो जाते हैं, क्योंकि ये वित्तीय वर्ष के साथ जुड़े होते हैं। वहीं इन्फ्रास्ट्रक्चर और विकास परियोजनाएं, सामाजिक कल्याण योजनाओं का फायदा मिलने में समय लगता है, क्योंकि इन पर काम करने की एक लंबी प्रोसेस होती है।
1. टैक्स स्लैब
बदलाव: न्यू टैक्स रिजीम के तहत अब 12 लाख रुपए तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए 75 हजार के स्टैंडर्ड डिडक्शन के साथ यह छूट 12.75 लाख रुपए हो जाएगी।
असर: पहले 30 फीसदी की अधिकतम दर 15 लाख रुपए से ऊपर की आय पर लागू होती थी, लेकिन अब यह सीमा बढ़ाकर 24 लाख रुपए कर दी गई है।
2. टीडीएस लिमिट की सीमा बढ़ी
बदलाव: रेंट से होने वाली इनकम पर टीडीएस की सीमा 2.4 लाख रुपए से बढ़ाकर 6 लाख रुपए हो गई है। बैंक एफडी से ब्याज आय अर्जित करने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए टीडीएस सीमा 50 हजार रुपए से बढ़कर 1 लाख रुपए हो गई है। प्रोफेशनल सर्विस पर टीडीएस की सीमा अब 30 हजार से बढक़र 50 हजार हो गई है।
असर: इससे कम आय वाले व्यक्तियों पर टीडीएस का बोझ कम होगा और नकदी प्रवाह में सुधार होगा।
3. टीसीएस लिमिट की सीमा बढ़ी
बदलाव: विदेश में पढ़ाई के लिए पैसा भेजने पर टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स (टीसीएस) की लिमिट अब सात लाख रुपए से बढ़कर 10 लाख रुपए हो गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →