मुख्यमंत्री ने चैत्र नवरात्रे के दूसरे दिन परिवार सहित माता के दरबार में पूजा अर्चना कर महामायी का लिया आशीर्वाद
सीएम ने प्रदेशवासियों को चैत्र नवरात्र की दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री ने महामायी से हरियाणावासियों के सुख, शांति व समृद्धि की कामना की
रमेश गोयत
पंचकूला, 31 मार्च। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चैत्र नवरात्रे के दूसरे दिन परिवार सहित माता मनसा देवी पहुचंकर माता के दरबार में माथा टेका व पूजा अर्चना कर महामायी का आशीर्वाद लिया।
इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने यज्ञशाला पहुंचकर हवन किया व हवन में आहुति डाली। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी सुमन सैनी व बेटे विनय सैनी ने भी माता का आर्शीवाद लिया।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेशवासियों को चैत्र नवरात्र की बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि उन्होने महामायी से हरियाणावासियों के सुख और समृद्धि की प्रार्थना की है।
इस अवसर पर बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री बंतो कटारिया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, जिला बीजेपी प्रधान अशोक मितल, दीपक शर्मा, मंडल अध्यक्ष युवराज कौशिक, मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →