पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता में ITBP के घुड़सवार ने मारी बाजी, SSB ने जीती Medley Relay
पंचकूला, 17 मार्च 2025
43वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता एवं घुड़सवार पुलिस ड्यूटी मीट - 2024-25 में देशभर के पुलिस और अर्धसैनिक बलों के घुड़सवारों ने शानदार प्रदर्शन किया। Police Horse Test में आईटीबीपी (ITBP) के हेड कांस्टेबल राकेश कुमार और उनके अश्व ‘अंबर’ ने पहला स्थान हासिल किया।
Police Horse Test के विजेता
? प्रथम स्थान: आईटीबीपी के अश्व अंबर और घुड़सवार हेड कांस्टेबल राकेश कुमार
? द्वितीय स्थान: दिल्ली पुलिस के अश्व तिलक और घुड़सवार हेड कांस्टेबल संदीप खटाना
? तृतीय स्थान: बीएसएफ के अश्व जशन और घुड़सवार हेड कांस्टेबल ध्रुव सिंह
Medley Relay प्रतियोगिता में SSB की ‘B’ टीम रही अव्वल
इस प्रतियोगिता के Medley Relay इवेंट में सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 'B' टीम ने शानदार प्रदर्शन कर पहला स्थान हासिल किया।
? प्रथम स्थान – SSB ‘B’ टीम
अश्व अप्पू – घुड़सवार सुरेंद्र सिंह
अश्व रेवा – घुड़सवार अमन पाठक
अश्व चैम्पियन – घुड़सवार यशपाल
? द्वितीय स्थान – BSF ‘A’ टीम
अश्व बिल्लू – घुड़सवार कांस्टेबल दिनेश कुमार
अश्व समर प्लेस – घुड़सवार हेड कांस्टेबल तेज प्रसाद जोशी
अश्व प्रेम – घुड़सवार कांस्टेबल आकाश कुमार
? तृतीय स्थान – चंडीगढ़ पुलिस ‘A’ टीम
अश्व किरण – घुड़सवार प्रवीण
अश्व सम्राट – घुड़सवार अमित कुमार
अश्व जूलिएट – घुड़सवार चंदर शेखर आज़ाद
प्रतियोगिता में सुरक्षा बलों के जांबाजों ने दिखाया दम
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों की पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) की टीमों ने भाग लिया और अपने बेहतरीन घुड़सवारी कौशल का प्रदर्शन किया। विजेताओं को पदक और पुरस्कार प्रदान किए गए।
घुड़सवारी खेल और सुरक्षा बलों के बीच बढ़ता सहयोग
इस तरह की प्रतियोगिताएं सुरक्षा बलों के बीच एकता, समन्वय और टीम वर्क को बढ़ावा देती हैं। साथ ही, यह घुड़सवारी खेल के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। आयोजकों को उम्मीद है कि भविष्य में यह प्रतियोगिता और भी बड़े स्तर पर आयोजित होगी, जिससे देश में घुड़सवारी खेल को नई ऊंचाइयां मिलेंगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →