CHD: आउटसोर्स्ड वर्करों की भूख हड़ताल नौवें दिन में दाखिल, वेतन न मिलने से आक्रोश
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 18 मार्च – चंडीगढ़ में आउटसोर्स्ड वर्करों की भूख हड़ताल मंगलवार को नौवें दिन भी जारी रही। ये हड़ताल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी इम्प्लॉइज एंड वर्कर्स, यूटी चंडीगढ़ के बैनर तले सेक्टर-16 मेंटेनेंस बूथ पर चल रही है। वर्करों को तीन महीने से वेतन नहीं मिला है, जिससे वे आर्थिक तंगी और भूखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं।
आज भूख हड़ताल पर बैठने वालों में विभिन्न विभागों के 12 कर्मचारी शामिल थे, जिनमें नगर निगम, बिल्डिंग मेंटेनेंस, इलेक्ट्रिकल एडमिन, सीवर विभाग, स्पोर्ट्स विभाग और पब्लिक हेल्थ एडमिन के कर्मचारी शामिल हैं। हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों में संजय कुमार (नगर निगम), नवीन धीमान, रविंद्र सिंह, मोहन सिंह (बिल्डिंग मेंटेनेंस), अमरिंदर सिंह, आकाश कुमार, प्रताप शाक्य, अनमोल सिंह, सलमान मोहम्मद (इलेक्ट्रिकल एडमिन), काली चरण (सीवर विभाग), अशोक कुमार (स्पोर्ट्स विभाग) और अवतार सिंह (रिटायर्ड इम्प्लॉइज मंच) शामिल रहे।
29 मार्च को कन्वेंशन, 8 अप्रैल को सचिवालय का घेराव
कोऑर्डिनेशन कमेटी के प्रधान सतिंदर सिंह, महासचिव राकेश कुमार, कैशियर किशोरी लाल, यशपाल, वरिंदर बिष्ट और सुखविंदर सिंह ने प्रशासन और लेबर विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार अनुरोध के बावजूद सैलरी जारी नहीं की गई। उन्होंने इसे श्रम कानूनों का खुला उल्लंघन करार दिया और कहा कि जब सरकार को टेन-मंथली बजट मिल चुका है, तो वेतन जारी करने में देरी का कोई औचित्य नहीं है।
कमेटी ने घोषणा की कि यदि 28 मार्च तक मांगें पूरी नहीं हुईं, तो 29 मार्च को कन्वेंशन आयोजित कर आगामी रणनीति बनाई जाएगी। इसके तहत 8 अप्रैल को चंडीगढ़ सचिवालय का घेराव किया जाएगा। कमेटी ने प्रशासन से अपील की कि वे उच्च स्तरीय अधिकारियों की बैठक कर कर्मचारियों की तर्कसंगत मांगों पर फैसला लें और कर्मचारी प्रतिनिधियों से बातचीत का रास्ता खोलें ताकि श्रमिक-प्रशासन संबंधों में सौहार्द बना रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here → Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →0 | 2 | 9 | 5 | 6 | 0 | 8 |