हिमाचल विधानसभा में उठा भिंडरा वाले का मामला : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बोले- HRTC की बसों पर लगाए जा रहे खालिस्तान के स्टीकर और पोस्टर, सरकार दे दखल
बाबूशाही ब्यूरो, 18 मार्च 2025
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में पंजाब के अलगाववादी संगठन को लेकर मुद्दा गरमा गया। मंगलवार को विधानसभा सत्र में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भिंडरावाले के समर्थकों द्वारा हिमाचल में नियम तोड़ने और पंजाब में प्रदेश के खिलाफ प्रदर्शन का मुद्दा उठाया।
जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में खालिस्तान समर्थकों द्वारा झंडे लहराए जा रहे हैं। विरोध करने पर मार-काट हो रही है। अब हालात और बिगड़ रहे हैं। पंजाब में एचआरटीसी की बसों और हिमाचल के नम्बर की गाड़ियों पर खालिस्तान के स्टीकर और पोस्टर लगाए जा रहे हैं। सरकार को इस मामले में दखल देना चाहिए।
गौर हो कि इन दिनों पंजाब से खासी संख्या में बाइकर्स हिमाचल का रुख करते हैं, लेकिन इनके द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के साथ प्रतिबंधित संगठन के झंडे लहराए जा रहे हैं। बीते दिनों पुलिस ने ऐसे मामलों में कई चालान भी काटे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →