‘बिलासपुर और सुंदरनगर के विधायक थे ऑपरेशन लोटस के कर्णधार’
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर का बड़ा आरोप, दोनों एमएलए के खिलाफ मांगी जांच
सीएम से आग्रह, सरकार गिराने का षड्यंत्र रचने वालों पर की जाए कड़ी कार्रवाई
16 अक्टूबर, 2024
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला। सदर पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव बंबर ठाकुर ने ऑपरेशन लोटस को लेकर भाजपा के दो विधायकों को घेरा है। बंबर ठाकुर ने सदर बिलासपुर विधायक और सुंदरनगर के विधायक को इस पूरे ऑपरेशन का कर्णधार करार दिया है। बंबर ठाकुर ने स्पष्ट किया है कि कांग्रेस सरकार को गिराने के षड्यंत्र में शामिल इन दोनों विधायकों के खिलाफ भी जांच की जानी चाहिए, लेकिन अभी तक इन्हें जांच में शामिल नहीं किया गया है।
बंबर ठाकुर ने बिलासपुर सर्किट हाउस में इस मसले को लेकर प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन लोटस में कथित तौर पर विधायकों की खरीद-फरोख्त में शामिल बिलासपुर सदर और सुंदरनगर विधायक का जांच में शामिल नहीं किया जाना कई सवाल खड़े कर रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक इस बात को स्पष्ट करें कि अब तक इन दो विधायकों को जांच में शामिल क्यों नहीं किया गया है।
बंबर ठाकुर ने इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी आग्रह किया है कि कांग्रेस सरकार को गिराने के षड्यंत्र में शामिल इन दोनों विधायकों के खिलाफ पुलिस प्रशासन को जांच के निर्देश दिए जाएं। बंबर ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने में सदर विधायक पूरी तरह से शामिल रहे हैं। इन दोनों विधायकों को अन्य बर्खास्त छह विधायकों की तर्ज पर कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऑपरेशन लोट्स किसी से छिपा नहीं है। छह विधायकों की तर्ज पर इन दोनों विधायकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →