महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने की बजट की सराहना
लाडो लक्ष्मी योजना से महिलाओं को मिलेगी आर्थिक मदद- श्रुति चौधरी
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 17 मार्च- महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने बजट की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए वर्ष 2025-26 में 1372.10 करोड़ रूपये बजट का ऐलान किया गया है। जिससे जाहिर है सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने लाडो लक्ष्मी योजना के प्रस्ताव पर कहा कि सरकार ने अपने संकल्प को पूरा किया है इसके तहत महिलाओं को प्रति माह ₹2100/- की आर्थिक सहायता दी जाएगी। सरकार महिला पशुपालकों को डेयरी खोलने के लिए एक लाख तक का लोन बिना ब्याज देगी। प्रत्येक गांव में एक महिला चौपाल बनाने के संकल्प की पूर्ति हेतू 754 गावों को चिन्हित किया गया है। 3 लाख रूपये से कम आय वाले परिवार में बीएससी कोर्सेस में पढ़ रही लड़कियों की ट्यूशन फीस माफ होगी।
श्रुति चौधरी ने बताया कि 80 हजार कुपोषित बच्चों के पोषण स्तर में सुधार करने के लिए 12 करोड़ रूपये की अतिरिक्त धनराशि खर्च की जाएगी। नूहं में चल रही किशोरी योजना को सभी 22 जिलों में लागू किया जाएगा। कामकाजी महिलाओं के लिए पंचकूला, पानीपत, सोनीपत, रेवाड़ी, फरीदाबाद और गुरूग्राम में महिला छात्रावास बनाए जाने और सरकारी भवन में चल रही कैंटिनों के एक तिहाई टेंडर महिला स्वंय सहायता समूहों को प्राथमिकता के आधार पर अलॉट किये जाने का प्रस्ताव भी रखा गया है। 2000 आंगनवाडी केंद्रों को प्ले स्कूल व 2000 आंगनवाडी केंद्रों को सक्षम आगंनवाडी केंद्रों में परिवर्तित करने का भी प्रस्ताव रखा गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →