लोगो को जागरूक करने के लिए कानूनी शिविर आयोजित - मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी
पंचकूला, 14 अक्टूबर 2024 -
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय कुमार घनघस ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग तथा सदस्य सचिव, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एस.पी. सिंह तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वी.पी. सिरोही, पंचकूला के मार्गदर्शन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पिंजौर में कानूनी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ), मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ), जिला विकास पंचायत अधिकारी (डीडीपीओ) तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) महिला बाल संरक्षण ने शिविर में भाग लिया।
जिला शिक्षा अधिकारी से शिक्षक, पुलिस उपायुक्त से पुलिस अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग से आशा वर्कर, जिला कार्यक्रम अधिकारी से आंगनवाड़ी वर्कर, जिला विकास पंचायत अधिकारी से सरपंच, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, महिलाओं के प्रति क्रूरता, यौन उत्पीड़न, अपहरण, एसिड अटैक के बारे में जागरूकता साहित्य भी प्रतिभागियों के बीच वितरित किया और अवगत करवाया। इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल पिंजौर की लड़कियों और महिला शिक्षकों के साथ भाग लिया।
शिविर में निषेध-सह-संरक्षण अधिकारी सुश्री सोनिया सभरवाल ने घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, महिलाओं के प्रति क्रूरता के विषयों पर एक विस्तार से व्याख्यान दिया और पैनल अधिवक्ता सुश्री आकांक्षा यादव ने भी यौन उत्पीड़न, अपहरण, एसिड अटैक के विषयों पर महिलाओं को जानकारी दी।
Rg
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →