विकास कुमार बने हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन की पंचकूला इकाई के प्रधान
रमेश गोयत
पंचकूला, 17 दिसम्बर। हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन के पंचकूला जिला स्तरीय संगठन के प्रधान के लिए रविवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-6 पंचकूला में चुनाव करवाया गया। इसमें जिले के प्रवक्ताओं ने कुल 318 मत डाले, जिनमें छह मत खारिज कर दिए गए। सर्वाधिक 224 मत राजकीय संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका के गणित प्रवक्ता विकास कुमार को मिले। दूसरे उम्मीदवार अंग्रेजी के प्रवक्ता डॉ. रविंद्र कुमार को 88 मत मिले। हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (HSLA) की पंचकूला इकाई के लिए नए प्रधान के रूप में विकास कुमार का चुनाव किया गया है। विकास मूल रूप से कैथल के रहने वाले है। इनके पिता बलराज शर्मा भी स्कूल काडर में प्राध्यापक रहे है। उनकी नियुक्ति से एसोसिएशन के कार्यों में नए उत्साह और दिशा की उम्मीद जताई जा रही है। विकास कुमार ने इस अवसर पर सभी सदस्यों को एकजुट होकर एसोसिएशन की गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने का भरोसा दिया।
उनकी कार्यप्रणाली और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए एसोसिएशन के सदस्य इस चुनाव से खुश हैं और उनका मानना है कि विकास कुमार एसोसिएशन के उद्देश्यों को और बेहतर तरीके से आगे बढ़ाएंगे। एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन जल्द ही होगा, और उम्मीद की जा रही है कि यह संगठन राज्यभर के स्कूलों में शिक्षकों के हितों के लिए प्रभावी कार्य करेगा।पंचकूला में आयोजित एक समारोह में विकास कुमार ने अपने पद का कार्यभार संभाला और एसोसिएशन के सभी सदस्य नेताओं को धन्यवाद दिया।जीत दर्ज करने के पश्चात विकास कुमार ने कहा कि वे राज्य कार्यकारिणी के साथ कंधे से कंधा मिलकर कार्य करेंगे।उन्होंने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि सबसे प्रमुख मांग महिला शिक्षकों की चाइल्ड केयर लीव की फाइलों के लंबित होने की अवधि को कम कराना है। उन्होंने हरियाणा सरकारसे भी यह मांग की है कि चाइल्ड केयर लीव व एसीपी की फाइलों को तीव्र गति से निकाली जाए। इसके अलावा पुरानी पेंशन का मुद्दा राष्ट्रीय स्तर का मुद्दा है। इस पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को गौर करना चाहिए क्योंकि एक कर्मचारी के लिए पेंशन ही उसकी बुढ़ापे का सहारा होता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →