हैवनली पैलेस की ओर से सीनियर सिटीजन कौंसिल के साथ विशेष बैठक
14 एकड़ में बने आलीशान सीनियर सिटीजन होम के बारे में दी जानकारी
पंचकूला - सीनियर सिटीजन कौंसिल (रजि.) पंचकूला की ओर से कौंसिल के कार्यालय सैक्टर 15 में एक विशेष बैठक आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता कौंसिल के अध्यक्ष रविंदर शर्मा ने की | इस बैठक में जहां सेहत समस्याओं के साथ साथ विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया, वहीं सीनियर सिटीजन होम "हैवेनली पैलेस" दोराहा (ज़िला लुधियाना) के ए.जी.एम. श्री वरिंदर भी शामिल हुए , जो विशेष रूप से इस बैठक में "हैवनली पैलेस" के बारे में जानकारी साँझा करने के लिए आए थे।
मीटिंग के दौरान हेवनली पैलेस के बारे में जानकारी देते हुए वरिंदर ने बताया कि अमेरिका में रहने वाले सफल बिजनेसमैन एनआरआई अनिल मोंगा द्वारा स्थापित ड्रीम एंड ब्यूटी चैरिटेबल ट्रस्ट के अंतर्गत आने वाले हैवनली पैलेस का उद्देश्य बुजुर्गों की सेवा करना है। उन्होंने आगे बताया कि दोराहा नहर के किनारे 14 एकड़ में बने हैवनली पैलेस नाम के सीनियर सिटीज़न होम में बुजुर्गों के लिए अव्वल दर्ज़े की सुविधाएं मौजूद हैं। जहां कई सेवानिवृत्त अधिकारी, एनआरआई और लगभग हर क्षेत्र से जुड़े वरिष्ठ लोग रहते हैं |
इस बैठक के दौरान हड्डियों के रोगों के माहिर डॉक्टर प्रदीप अग्रवाल ने वहाँ मौजूद बज़ुर्गों को घुटनों के रोगों से निजात पाने के सम्बन्ध में बेशकीमती जानकारियाँ तथा सुझाव दिए |
इस दौरान बैठक में उपाध्यक्ष डॉक्टर जी.एस. चाहल, जनरल सेक्रेट्री करतार सिंह अलावाधी, सेक्रेट्री विजय कुमार सचदेवा तथा फाइनांस सेक्रेट्री पवन कुमार गुप्ता के इलावा भारत हितैषी, सैक्टर 11 और 14 के अध्यक्ष वाई.के. महाजन, वी.के. जैन के इलावा कौंसिल के सदस्य मौजूद थे |
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →