Himachal Positive News : ऊना के स्कूलों में बच्चों को पढ़ाएंगे अधिकारी, अफसरों ने गोद लिए 47 स्कूल, सप्ताह में एक कक्षा लगाएंगे
‘अपना विद्यालय स्कूल अडॉप्शन’ योजना के तहत अफसरों ने गोद लिए जिला के स्कूल
बाबूशाही ब्यूरो, 20 नवंबर 2024
ऊना। शिक्षा सरोकार को लेकर ऊना से अच्छी खबर है। सरकारी अधिकारी अब स्कूली बच्चों की कक्षाएं लगाएंगे। उपायुक्त ऊना से लेकर विभिन्न विभागों के अध्यक्षों ने ऊना जिला के 47 स्कूल अडॉप्ट किए हैं। सरकारी अधिकारी सप्ताह में एक दिन स्कूली बच्चों को पढ़ाएंगे।
अधिकारी सप्ताह में एक बार अडॉप्ट किए गए स्कूल का दौरा करेंगे, वहीं अपनी पसंद की कक्षा लगाएंगे। कक्षा में अधिकारी बच्चों के स्कूल सेलेबस से संबंधित ही पढ़ाएंगे। वहीं, बच्चों को जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें हासिल करने के लिए प्रेरित करेंगे। ऊना में पहली बार सरकारी अधिकारियों ने यह पहल की है। सरकारी अधिकारियों की इस पहल का गवर्नमेंट स्कूल के बच्चों को काफी हद तक लाभ मिल पाएगा।
जिला प्रशासन ऊना ने ‘अपना विद्यालय: द हिमाचल स्कूल अडॉप्शन’ प्रोग्राम के तहत 47 स्कूल अडॉप्ट किए हैं।
उपायुक्त, एसपी,अतिरिक्त उपायुक्त, जल शक्ति विभाग के एसई, विद्युत विभाग के एसई, एसडीएम, सहित विभिन्न सरकारी कार्यालयों के प्रमुख/अध्यक्षों ने सरकारी स्कूलों को गोद लिया है।
अधिकारी इन स्कूलों में शैक्षणिक स्तर को बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने इस संबंध में सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं। शीघ्र ही सभी अधिकारी स्कूलों में का निरीक्षण करेंगे। वहीं, जल्द उपायुक्त, एसपी स्तरीय अधिकारी बच्चों को पढ़ाते हुए पहली बार दिखेंगे। प्रशासन की इस पहल की सभी सराहना कर रहे हैं।
उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि अपना विद्यालय स्कूल अडॉप्शन प्रोग्राम के तहत 47 सरकारी अधिकारी बच्चों को पढ़ाएंगे। शिक्षा का स्तर सुधारने के साथ बच्चों को मोटिवेट करने के लिए यह निर्णय लिया है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →