महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर वोटिंग जारी, मोहन भागवत समेत इन दिग्गजों ने डाला वोट
मुंबई, 20 नवंबर, 2024ः महाराष्ट्र विधानसभा की 288 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। यह शाम 6 बजे तक होगा। इनमें 6 बड़ी पार्टियां दो गठबंधनों का हिस्सा बनकर चुनाव लड़ रही हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा-शिवसेना का गठबंधन था। तब भाजपा ने 105 और शिवसेना ने 56 सीटें जीती थीं। जबकि कांग्रेस को 44 और NCP को 54 सीटें मिलीं थीं।
वहीं आपको बता दें कि वोटिंग शुरु होते ही कई दिग्गज नेताओं ने वोट डाल दिया है। RSS प्रमुख मोहन भागवत भी वोट डालने पहुंचे। उन्होने इस दौरान कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, "लोकतंत्र में मतदान करना नागरिक का कर्तव्य है. हर नागरिक को यह कर्तव्य निभाना चाहिए. मैं उत्तराखंड में था, लेकिन कल रात वोट डालने के लिए यहां आया हूं. हर किसी को मतदान करना चाहिए." महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बारामती विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी उम्मीदवार अजित पवार वोट डालने के लिए बारामती के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे और मीडिया से बात की।
#WATCH नागपुर, महाराष्ट्र: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, "लोकतंत्र में मतदान करना नागरिक का कर्तव्य है। हर नागरिक को यह कर्तव्य निभाना चाहिए। मैं उत्तराखंड में था, लेकिन कल रात मैं अपना वोट डालने के लिए यहाँ आया। सभी को मतदान करना चाहिए..."#MaharashtraAssemblyElections2024 https://t.co/athZZSeE1X pic.twitter.com/vg9mtiMLMS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2024
गौरतलब है कि भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) के अनुसार, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कुल 4,136 उम्मीदवार मैदान में हैं।इन उम्मीदवारों में 2,086 निर्दलीय हैं. 150 से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में बागी उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें महायुति और एमवीए के उम्मीदवार अपनी पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →