पंजाब के स्कूलों में होगी NEET-JEE मेन्स की तैयारी:आज से ऑनलाइन शुरु होंगी क्लासें
चंडीगढ़, 20 नवंबर, 2024ः पंजाब के सभी सरकारी स्कूलों में जेईई मेन्स और नीट परीक्षा की तैयारी कराने का फैसला लिया गया है। आज (बुधवार) से स्कूलों में NEET परीक्षा की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। शिक्षा विभाग ने पिछले सप्ताह से जेईई मेन्स के लिए कोचिंग शुरू कर दी है। इसलिए आईआईटी कानपुर ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित सॉफ्टवेयर विकसित किया है।
यह योजना शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता सहयोगी ऐप से संबंधित है।NEET परीक्षा के लिए 20 नवंबर से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और गणित की कक्षाएं शाम 4.30 से 6.30 बजे तक लगेंगी। । यह कोर्स डेढ़ से चार महीने का होगा।कोचिंग के लिए सरकारी स्कूलों में डिजिटल क्लासरूम तैयार किये गये हैं। इसमें बच्चों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स समेत सभी विषयों में शामिल किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →