Himachal News: पीयू के होस्टल में हिमाचल के युवक की मौत, दोस्त से मिलने आया था
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की छानबीन
बाबूशाही ब्यूरो, 20 नवंबर 2024
कुल्लू। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के एक होस्टल में हिमाचल प्रदेश के युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। ब्वॉयज होस्टल कमरा नंबर सात में मंगलवार सुबह युवक की अचानक तबीयत खराब हो गई। आनन-फानन कमरे में मौजूद साथी उसे सेक्टर-16 जीएमएसएच में लेकर गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाते ही पीयू चौकी व सेक्टर-11 थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस द्वारा मामले की संदिग्धतता को देखते हुए सीएफएसएल की टीम को बुलाया गया और मामले में जांच शुरू की गई। मृतक की पहचान विकास निवासी कुल्लू जिला हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले को नशे से भी जोड़कर देख रही है कि कहीं युवक की मौत नशे की ओवरडोज के कारण तो नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक जिस युवक की मौत हुई है वह हिमाचल से सोमवार को चंडीगढ़ पंजाब यूनिवर्सिटी में अपने एक दोस्त को मिलने के लिए आया था।
वह पीयू के होस्टल नंबर-7 में कमरा नंबर-93 में अपने दोस्त व अन्य युवकों के साथ रुका था। इन युवकों ने कमरे मे एक साथ शराब पी और फिर सो गए। लेकिन मंगलवार सुबह दोस्त से मिलने आया विकास उठा ही नहीं और उसके दोस्त उसे उठाने का प्रयास करते रहे। लेकिन जब विकास नहीं उठा तो सभी युवक उसे सेक्टर.16 अस्पताल में ले गए जहां चेक करने के उपरांत डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद डाक्टर ने मामला मौत से जुड़ा होने के कारण इसका रुक्का काटा और अस्पताल चौकी से इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस व सीएफएसएल की अन्य जांच टीमों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले में जांच शुरू कर दी। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →