Himachal Budget Reaction: दिशाहीन और खोखले वादों का पिटारा कांग्रेस का बजट: अनुराग सिंह ठाकुर
बाबूशाही ब्यूरो, 17 मार्च 2025
शिमला। पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ने आज हिमाचल की कांग्रेस सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट को दिशाहीन व खोखले वादों का पिटारा बताते हुए कहा कि बजट के नाम पर मुख्यमंत्री ने सिर्फ़ औपचारिकता ही पूरी की है। बजट पेश करने के साथ मुख्यमंत्री यह भी बताते कि प्रदेश में आर्थिक आपातकाल लगाने के बाद वो इन घोषणाओं को पूरा करने के लिए पैसा कहाँ से लायेंगे?
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “आज कांग्रेस सरकार ने बजट पेश करने के नाम पर फिर एक बार हिमाचल की जनता को छलने का काम किया है। मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत यह बजट पूरी तरह दिशाहीन और खोखले वादों का पिटारा है। हिमाचल प्रदेश में आर्थिक आपातकाल लगाने के बाद अब मुख्यमंत्री बजट के नाम पर औपचारिकता पूरी कर रहे हैं। कांग्रेस सरकार ने हिमाचल को पूरी तरह केंद्र सरकार के भरोसे छोड़कर जिम्मेदारियों से भागती दिख रही है। मुख्यमंत्री बताएं कि आज बजट में जिन घोषणाओं का उन्होंने ज़िक्र किया उसके लिए फंड की व्यवस्था कहाँ से करने वाले हैं”
ठाकुर ने कहा “ मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के DA पर तो बातें कीं पर पिछली किस्तों के बारे में वो मौन साधे नज़र आये। 6 पे कमीशन पर भी मुख्यमंत्री कुछ नहीं बोल पाए जबकि पीडी मल्टी टास्क वर्कर, वेटरिनरी असिस्टेंट, चौकीदार, एमडीएम वर्कर के हितों पर मुख्यमंत्री ने चुप्पी साधना ही बेहतर समझा।
कांग्रेस बताए कि सरकार बनाने के लिए इन्होंने जो जनता से जो झूठे वादे किए थे और झूठी गारंटियाँ दीं थीं उनको पूरा करने का इस बजट में क्या प्रावधान किया। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →