Himachal Cyber Crime News पूर्व सैन्य अधिकारी से 20 लाख रुपए ठगने वाला यूपी से अरेस्ट
16 अक्टूबर, 2024
मंडी। जिला के एक पूर्व सैन्य अधिकारी को घर पर डिजिटल अरेस्ट बना कर 20 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को साइबर क्राइम पुलिस मंडी ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कुलबीर पुत्र भोले राम निवासी भाकावा जिला बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी की उम्र 27 साल है और बीए तक पढ़ाई की है।
शातिर ने हिमाचल ही नहीं बल्कि अन्य कई राज्यों में भी ठगी की है। जानकारी के अनुसार पांच महीने पहले आरोपी ने मंडी जिला के एक पूर्व सैन्य अधिकारी को फोन कर डिजिटल अरेस्ट करते हुए इस ठगी को अंजाम दिया था।
पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन मंडी में केस दर्ज करवाया था।
साइबर टीम पांच महीने से केस पर काम कर रही थी, परंतु आरोपी बार-बार अपनी लोकेशन बदलता रहा। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन मध्य खंड मंडी जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनमोहन सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अन्य राज्यों में मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। (S.BP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →