Himachal News: जब शिक्षा सचिव राकेश कंवर अचानक पहुंचे हिमाचल के इन सरकारी स्कूलों में, मचा हड़कंप
बाबूशाही ब्यूरो, 18 फरवरी 2025
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र में हो रहे भारी बदलाव के बीच सचिव शिक्षा राकेश कंवर ने सोमवार को जिला के दो बड़े स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। शिक्षा सचिव राकेश कंवर के साथ उपायुक्त कुल्लू भी मौजूद रही।
शिक्षा सचिव के अचानक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नग्गर और नथान पहुंचने पर हड़कंप मच गया। पूर्व में रहे डीसी कुल्लू के तौर पर भी राकेश कंवर अपने निर्णयों के लिए अक्सर चर्चा में रहते थे।
शिक्षा सचिव को सख्त निर्णयों के लिए हमेशा जाना जाता है। प्रदेश के शिक्षा ढांचे को और अधिक मजबूत करने का जिम्मा इन्हीं के कंधों पर है। जबकि प्रदेश में हो रहे शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव के पीछे शिक्षा सचिव की ही भूमिका है। सोमवार को नगर पहुंचने पर सचिव ने क्लास में जा कर बच्चों से संवाद किया।
उन्होंने विद्यालय में चल रही शिक्षण गतिविधियों के बारे में भी जानकारी हासिल की। इसके पश्चात राकेश कंवर ने नग्गर स्थित इंटरनेशनल रौरिक मेमोरियल ट्रस्ट संस्थान का भी दौरा किया तथा रोरिक आर्ट गैलरी सहित इस संस्थान में चल रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में भी जानकारी हासिल की। इस अवसर पर उपायुक्त तोरूल रवीश भी उपस्थित थीं। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →