बीबीएमबी कर्मचारियों की भूख हड़ताल 45वें दिन भी जारी, सीबीआई जांच की मांग
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 21 फरवरी। भाखड़ा-ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) मुख्यालय सेक्टर-19 बी, चंडीगढ़ के सामने भूख हड़ताल शुक्रवार को 45वें दिन में प्रवेश कर गई। एटक से संबद्ध भाखड़ा-ब्यास इम्प्लाइज यूनियन (ऐफी) ने कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर यह संघर्ष जारी रखा हुआ है।
मांगें न माने जाने पर 11 मार्च से आमरण अनशन
यूनियन के कानूनी सलाहकार मोहन लाल वर्मा ने बताया कि 18 फरवरी को हुई बैठक में कोई ठोस नतीजा नहीं निकला और प्रबंधन ने सिर्फ आश्वासन दिया। इसके चलते यूनियन ने 10 मार्च तक क्रमिक भूख हड़ताल जारी रखने और 11 मार्च से आमरण अनशन शुरू करने का निर्णय लिया है।
नंगल स्टोर डिवीजन में करोड़ों की हेराफेरी, सीबीआई जांच की मांग
यूनियन महासचिव सुरेश कुमार सैनी ने कहा कि नंगल डैम प्रोजेक्ट के स्टोर डिवीजन में करोड़ों रुपये के जिंक और लाखों के पेड़ व पंप-मोटर की फर्जी खरीद की गई है। उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की और आरोप लगाया कि इसमें बड़े अधिकारियों की मिलीभगत है।
प्रबंधन के खिलाफ विरोध तेज करने की चेतावनी
यूनियन नेताओं ने बीबीएमबी प्रबंधन को चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। साथ ही स्थानांतरित किए गए यूनियन नेताओं के तबादले रद्द करने की भी मांग उठाई गई।
गेट मीटिंग और समर्थन का ऐलान
बीबीएमबी कोर्डिनेशन कमेटी ने विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर संघर्ष को तेज करने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को पीआरओ दफ्तर और चीफ इंजीनियर-भाखड़ा डैम के कार्यालय के बाहर गेट मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें सीटू, डेलीवेज वर्कर्स यूनियन और मजदूर भलाई संगठन सहित कई संगठनों ने हिस्सा लिया।
यूनियन ने साफ किया कि जब तक बीबीएमबी प्रबंधन उनकी मांगें नहीं मानता, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →