Himachal News: शादी समारोह से गए शिकार करने; गोली लगने से युवक की मौत, पुलिस ने कब्जे में ली लाइसेंसी बंदूक
बाबूशाही ब्यूरो, 20 फरवरी 2025
मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में एक युवक की अचानक चली गोली से मौत हो गई। युवक शादी की धाम खाने के बाद तीन अन्य दोस्तों के साथ शिकार करने गए थे।
जानकारी के अनुसार मंडी जिले की पंचायत रोहांडा के औकल गांव में शादी की धाम खाने के बाद शिकार करने गए एक युवक की अचानक चली गोली से मौत हो गई। घटना बुधवार शाम की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बंदूक कब्जे में ले ली है। शिकार करने गए अन्य तीन युवकों से पूछताछ जारी है।
दिनेश और तीन अन्य युवक गांव में शादी की धाम खाने के बाद गनसाड़ी खड्ड की तरफ शिकार करने चले गए। इस दौरान खड्ड में सभी युवक जब शिकार करने बैठे तो नीचे रखी सिंगल बैरल गन से अचानक गोली चल गई, जो दिनेश की टांग में लग गई।
युवकों ने घायल दिनेश को तुरंत पीठ पर उठाया और लहूलुहान हालत में सड़क तक पहुंचाया।
रोहांडा अस्पताल में पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने घायल दिनेश को मृत घोषित कर दिया। इसके उपरांत सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान दिनेश कुमार 33 पुत्र ठाकुर दास निवासी औकल के रूप में हुई है।
जिस बंदूक से गोली चली है, वह दिनेश के ही मौसेरे भाई की कारतूस लाइसेंसी बंदूक थी।
दिनेश के साथ परिवार के ही 22 से 26 वर्ष के तीन युवा साथ थे। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए। उधर, एएसपी सागर चंद्र ने बताया कि पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए घटना की जांच कर रही है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →