हरियाणा के बिजली निगमों को राष्ट्रीय स्तर पर मिली बड़ी सफलता
डिस्ट्रीब्यूशन यूटिलिटिस रैंकिंग में यूएचबीवीएनएल को पहला और डीएचबीवीएनएल को दूसरा स्थान
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 21 फरवरी। हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने घोषणा की है कि राज्य के दोनों प्रमुख बिजली वितरण निगम—उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (यूएचबीवीएनएल) और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (डीएचबीवीएनएल) को देशभर की डिस्ट्रीब्यूशन यूटिलिटिस रैंकिंग (डीयूआर) में क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है।
राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा का जलवा
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि यह रैंकिंग वर्ष 2023-24 के लिए डीयूआर स्कोरिंग पद्धति के आधार पर दी गई है। इसमें 6 प्रमुख मापदंडों के तहत प्रदर्शन को आंककर हरियाणा के इन बिजली निगमों को सर्वश्रेष्ठ स्थान मिला।
- यूएचबीवीएनएल का कुल स्कोर 80.8, जो देशभर में सर्वोच्च है।
- डीएचबीवीएनएल का स्कोर 78.9, जिससे इसे दूसरा स्थान मिला।
- दोनों निगमों की आरपीओ (रिन्यूएबल परचेज ऑब्लिगेशन) उपलब्धि शत-प्रतिशत रही।
- अन्य मापदंडों में आईआर रिपोर्ट, सीएसआरडी रिपोर्ट, डिमांड साइड रिस्पांस और कम्युनिकेबल सिस्टम मीटरिंग शामिल हैं।
हरियाणा से पीछे रह गए अन्य राज्यों के निगम
डिस्ट्रीब्यूशन यूटिलिटिस रैंकिंग में ओडिशा का टीपीडब्ल्यूओडीएल तीसरे, टीपीएनओडीएल चौथे और केरल का केएसईबीएल पांचवें स्थान पर रहा। पंजाब, बिहार, आंध्र प्रदेश, गोवा, गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और राजस्थान के डिस्कॉम भी टॉप-20 में शामिल रहे।
हरियाणा में 24 घंटे बिजली आपूर्ति का लक्ष्य
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा के लगभग सभी गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। आने वाले समय में बिजली वितरण को और मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे ताकि राज्य के नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण और निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सके।
ऊर्जा बचाने की अपील
श्री विज ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि बिजली बचाने के लिए ऊर्जा-कुशल उपकरणों का अधिक से अधिक उपयोग करें और अनावश्यक बिजली खर्च से बचें। सरकार हरियाणा को ऊर्जा दक्ष राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →