पंचकूला की डॉ. सीमा सिंह को अमेरिका में ‘सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र’ पुरस्कार
रमेश गोयत
पंचकूला, 21 फरवरी 2025 – पंचकूला की डॉ. सीमा सिंह ने अमेरिका में आयोजित प्रतिष्ठित ट्रांसपोर्टेशन रिसर्च बोर्ड (टीआरबी) सम्मेलन में ‘सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र’ पुरस्कार प्राप्त कर देश और क्षेत्र का नाम रोशन किया। पंचकूला सेक्टर-21 निवासी रणधीर सिंह की बेटी डॉ. सीमा को यह सम्मान ‘वीमेन एंड जेंडर इन ट्रांसपोर्टेशन कमेटी’ द्वारा उनके शोध कार्य के लिए दिया गया। यह पुरस्कार वॉशिंगटन डीसी में आयोजित सम्मेलन के दौरान प्रदान किया गया।
महिलाओं की परिवहन आवश्यकताओं पर शोध को मिला सम्मान
डॉ. सीमा का शोध पत्र “फ्रॉम ‘वट इज जेंडर’ टू ‘नॉट माई जॉब’: इंस्टीट्यूशनल बैरियर्स एंड ए फ्रेमवर्क टू मेनस्ट्रीम जेंडर इन ट्रांसपोर्टेशन प्लानिंग” उनके डॉक्टोरल रिसर्च प्रोजेक्ट का हिस्सा है। इस अध्ययन में उन्होंने पंचकूला नगर निगम के सहयोग से महिलाओं की यात्रा आदतों का विश्लेषण किया और यह दिखाया कि परिवहन योजनाकार अक्सर महिलाओं की आवश्यकताओं को अनदेखा कर देते हैं।
उनका शोध नीति-निर्माण और निवेश निर्णयों में लैंगिक-संवेदनशील दृष्टिकोण को शामिल करने के लिए एक ढांचा प्रस्तुत करता है। जल्द ही यह शोध टीआरबी की आधिकारिक पत्रिका ‘ट्रांसपोर्टेशन रिसर्च रिकॉर्ड’ में प्रकाशित होगा।
डॉ. सीमा का शैक्षिक और पेशेवर सफर
डॉ. सीमा सिंह ने चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से आर्किटेक्चर में स्नातक और सीईपीटी यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद से इंफ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग में स्नातकोत्तर किया। वर्ष 2022 में उन्होंने अमेरिका की कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से पीएचडी पूरी की और वर्तमान में वे अमेरिका की ट्रांसपोर्टेशन रिसर्च और कंसल्टिंग फर्म कैम्ब्रिज सिस्टमेटिक्स में परिवहन विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत हैं।
अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की प्रतिभा
ट्रांसपोर्टेशन रिसर्च बोर्ड का वार्षिक सम्मेलन दुनियाभर से 12,000 से अधिक विशेषज्ञों और शोधकर्ताओं को एक मंच पर लाता है, जहां परिवहन के भविष्य को आकार देने वाले नए विचारों पर चर्चा की जाती है। डॉ. सीमा की इस उपलब्धि से भारत के शैक्षिक और शोध क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि जुड़ गई है, जिससे भारतीय शोधकर्ताओं की वैश्विक पहचान को मजबूती मिली है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →