Himachal News: पंजाब से आने वाले युवा हिमाचल में तोड़ रहे नियम; न हेलमेट न ही नंबर, एक बाइक पर तीन-तीन सवार, पुलिस ने काटे 1500 चालान
बाबूशाही ब्यूरो, 17 मार्च 2025
मंडी/कुल्लू। पंजाब और अन्य राज्यों से हिमाचल आ रहे बाइकर्स द्वारा हुड़दंग मचाने और नियमों की अवहेलना पर मंडी पुलिस कार्रवाई कर रही है। बाईकर्स की रेस पर मंडी पुलिस ने ब्रेक लगाई है। नियमों की अवहेलना पर पुलिस द्वारा तीन दिनों में लगभग 1,500 बाइकों के चालान किए गए हैं। इसी तरह कुल्लू पुलिस ने भी भुंतर, मणिकर्ण और मनाली में नियमों की अवहेलना पर दर्जनों चालान किए गए हैं।
वहीं पुलिस द्वारा इन लोगों से नियमों की पालना करने की भी अपील की जा रही है। इन दोपहिया वाहन चालकों द्वारा किए जाने वाले यातायात उल्लंघनों में बिना हेलमेट के वाहन चलाना, तीन लोगों का बैठाना, तेज गति से वाहन चलाना और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना शामिल है। इन उल्लंघनों के गंभीर परिणाम हो सकते हैं, जिससे न केवल वाहन चालक बल्कि अन्य सड़क उपयोगकर्ता भी प्रभावित होते हैं।
मंडी में विभिन्न स्थानों पर स्थापित आईटीएमएस कैमरों द्वारा यह चालान किए गए हैं। जबकि पुलिस द्वारा नियमों की अवहेलना पर अलग से ई-चालान किए जा रहे हैं। पंजाब से हिमाचल घुमने आ रहे बाइकर्स हिमाचल में हुड़दंग मचा रह हैं। वहीं हिमाचल के कुल्लू, उना और अन्यों जिलों में इनके द्वारा मचाए जा रहे हुड़दंग के कई मामले सामने भी आ चुके हैं। मंडी में ऐसे हालत न बने, इसलिए जिला पुलिस द्वारा विशेष रूप से इस पर ध्यान दिया जा रहा है और जगह जगह नाके लगाए जा रहे हैं। इन दिनों यह बाइकर्स मंडी से होकर कुल्लू -मनाली की ओर गुरुद्वारा में दर्शनों के लिए निकल रहे हैं। जिस कारण मंडी पुलिस द्वारा कुल्लू -मनाली एनएच पर नाके लगाए जा रहे हैं।
पंजाब के सैलानी प्रदेश में खूब हुड़दंग मचा रहे हैं। इससे प्रदेश का शांतिपूर्ण माहौल खराब हो रहा है। कई बाइकों पर आपत्तिजनक बैनर भी देखे जा रहे हैं। पुलिस ऐसे झंडों व बैनरों को उतार रही है।
शांति से आएं सैलानी, मंडी में स्वागत है
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि सभी पर्यटकों का मंडी जिला में स्वागत है। लोग शांति से आएं और नियमों की पालना करें। यदि नियमों की अवहेलना करता कोई भी बाईकर पाया जाता है तो फिर कार्रवाई के लिए भी तैयार रहें। मंडी पुलिस तीन दिनों में 1500 बाइकों का चालान कर हुड़दंगियों को सबक सिखा चुकी है। वहीं यदि भविष्य में भी नियमों की अवहेलना होती है, तो पुलिस कार्रवाई करेगी।
सदर पुलिस ने नाका लगाकर काटे सौ चालान
सदर पुलिस द्वारा रविवार को बिंद्राबणी, पंडोह और शहर में नाका लगाया गया था। नाके के दौरान पुलिस द्वारा नियमों की अवहेलना पर सौ चालान काटे गए। कुल्लू मनाली की ओर जा रहे पंजाब के बाईकर्स नियमों की अवहेलना करते हुए पाए गए। जिस पर पुलिस ने चालान काटा और हेलमेट लगाने की अपील भी की। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →