Himachal News: बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए नवाजे धर्मशाला अस्पताल के डॉक्टर्स
मेडिकल डिपार्टमेंट का अनोखे ढंग से किया विश्व चक्षु ने धन्यवाद
बाबूशाही ब्यूरो, 18 मार्च 2025
धर्मशाला। जिला कांगडा के दूसरे सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान जोनल अस्पताल धर्मशाला में मरीजों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान किए जाने पर डॉक्टरों को सम्मानित किया गया।
पूर्व मीडिया कॉर्डिनेटर टू सीएम एवं धर्मशाला के अधिवक्ता विश्व चक्षु ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएमओ कांगड़ा डॉ. राजेश गुलेरी, जोनल अस्पताल के एमएस डॉ अनुराधा शर्मा, एसएमओ डॉ सुनील भट्ट, ऑर्थो विशेषज्ञ डॉ प्रदीप ठाकुर, डॉ राहुल उप्पल व एनिथिसिया सहित स्टाफ नर्सो को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्हें माता की चुनरी, हिमाचली टोपी व उपहार देकर धन्यवाद किया गया। एडवोकेट विश्व चक्षु ने कहा कि धर्मशाला के ज़ोनल हॉस्पिटल उनकी धर्मपत्नी मेघना पुरी का एक सड़क दुर्घटना में घायल हुईं थीं। ईलाज़ के उपरांत अब ठीक हो रहीं हैं। एडवोकेट ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं व स्टाफ के बेहतरीन व्यवहार से लोगों को अच्छा उपचार मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में उपचाराधीन सभी मरीजों की ओर से दूसरे भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों को सम्मानित किया गया है। इससे आने वाले समय में भी डॉक्टरों को अपनी सेवाएं जारी रखने को प्रोत्साहन मिलेगा। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →